भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास रहता है बैठा शराब पीता है / मुनव्वर राना
Kavita Kosh से
उदास रहता है बैठा शराब पीता है
वो जब भी होता है तन्हा<ref>अकेला</ref> शराब पीता है
तुम्हारी आँखों की तौहीन<ref>अपमान</ref> है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
वो मेरे होंठों पे रखता है फूल-सी आँखें
ख़बर उड़ाओ कि ‘राना’ शराब पीता है
शब्दार्थ
<references/>