भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास रातों में तेज़ काफ़ी की तल्ख़ियों में / वसी शाह
Kavita Kosh से
उदास रातों में तेज़ काफ़ी की तल्ख़ियों में
वो कुछ ज़ियादा ही याद आता है सर्दियों में
मुझे इजाज़त नहीं है उस को पुकारने की
जो गूँजता है लहू में सीने की धड़कनों में
वो बचपना जो उदास राहों में खो गया था
मैं ढूँढता हूँ उसे तुम्हारी शरारतों में
उसे दिलासे तो दे रहा हूँ मगर से सच है
कहीं कोई ख़ौफ़ बढ़ रहा है तसल्लियों में
तुम अपनी पोरों से जाने क्या लिख गए थे जानाँ
चराग़ रौशन हैं अब भी मेरी हथेलियों में
जो तू नहीं तो ये मुकम्मल न हो सकेंगी
तिरी यही अहमियत है मेरी कहानियों में
मुझे यक़ीं है वो थाम लेगा भरम रखेगा
ये मान है तो दिए जलाए हैं आँधियों में
हर एक मौसम में रौशनी सी बिखेरते हैं
तुम्हारे ग़म के चराग़ मेरी उदासियों में