भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनकी आँखों में झील सा कुछ है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
उनकी आँखों में झील सा कुछ है।
शेष आँखों में चील सा कुछ है।
सुन्न पड़ता है अंग अंग मेरा,
उनके होंठों में ईल सा कुछ है।
फ़ैसले ख़ुद-ब-ख़ुद बदलते हैं,
उनका चेहरा अपील सा कुछ है।
हार जाते हैं लोग दिल अक़्सर,
हुस्न उनका दलील सा कुछ है।
ज्यूँ अँधेरा हुआ, हुईं रोशन,
उनकी यादों में रील सा कुछ है।