भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनकी आवाज़ बुलाती है हर क़दम के साथ / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उनकी आवाज़ बुलाती है हर क़दम के साथ
ज़िन्दगी दौड़ती जाती है हर क़दम के साथ

कोई यह भी तो कहो इसका नशा कैसा है
यह जो प्याली बढ़ी आती है हर क़दम के साथ

कारवाँ यों तो हज़ारों ही जा रहे उस ओर
दूर मंज़िल हुई जाती है हर क़दम के साथ

ज़िन्दगी हमको पिलाती है ज़हर के प्याले
और पायल भी बजाती है हर क़दम के साथ

आप रंगों से भरी डाल पे फूलें न, गुलाब!
सर भी नागिन ये उठाती है हर क़दम के साथ