भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनकी गली मेँ जाता हूँ तो / सिराज फ़ैसल ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनकी गली में जाता हूँ तो क़दम मेरे रुक जाते हैं
देख के वो हँसते हैं मुझको पर्दे में छुप जाते हैं

उनका मुस्काना फूलों को इतना अच्छा लगता है
उनकी एक मुस्कान पे गुल हँसते-हँसते थक जाते हैं

वो गर काँटे भी दें तो फूल से नाज़ुक लगते हैं
वर्ना ये भी होता है मुझे फूल चुभ जाते हैं

ख़ुशबू तितली चाँद सितारे उनके संग-संग चलते हैं
रुक जाएँ तो लहरेँ साँसे दरिया भी रुक जाते हैं

उनकी बोली उनकी बातें उनकी पायल की छम-छम
बागों मेँ गाते पंछी जब सुनते हैं चुप जाते हैं

उनके एक इशारे पर सब मिलकर मुझे सताते हैं
देख के हाथोँ में ख़त पंछी दूरी से ही उड़ जाते हैं

मैँ उनकी आँखों का दिवाना बन बैठा तो हैरत क्या
नज़र उठा लेते हैं वो जब तारे भी गिर जाते हैं

उनकी ज़ुल्फें बादल हैं या काली-काली राते हैँ
जिनके साये में आकर हम सूरज से बच जाते हैं