भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनकी बातें / बैर्तोल्त ब्रेष्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खाने की टेबल पर जिनके
पकवानों की रेलम-पेल
वे पाठ पढ़ाते हैं हमको
'सन्तोष करो, सन्तोष करो ।'

उनके धन्धों की ख़ातिर
हम पेट काट कर टैक्स भरें
और नसीहत सुनते जाएँ
'त्याग करो, भई, त्याग करो ।'

मोटी-मोटी तोन्दों को जो
ठूँस-ठूँस कर भरे हुए
हम भूखों को सीख सिखाते
'सपने देखो, धीर धरो ।'

बेड़ा ग़र्क देश का करके
हमको शिक्षा देते हैं
'तेरे बस की बात नहीं
हम राज करें, तुम राम भजो ।'

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अज्ञात