भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनकी महफ़िल में एक उनके सिवा / परमानन्द शर्मा 'शरर'
Kavita Kosh से
उनकी महफ़िल में एक उनके सिवा
मुझको हर इक ने ग़ौर से देखा
आज क्यों पूछते हो हाल मेरा
आपने कल कुछ और से देखा
मुझपे उठ्ठी निगह ज़माने की
आपने जब भी ग़ौर से देखा
क्या कहूँ मुझको दुनिया वालों ने
कैसे ढब कैसे तौर से देखा
मैंने अपनों को और ग़ैरों को
इक नज़र एक तौर से देखा
दौरे-हाज़र में दोस्तों को भी
मैंने कुछ और-और से देखा
जानते हो ‘शरर’ को हमसफ़रो
क्या कभी उसको ग़ौर से देखा?