टूथपेस्ट में बदल कर आते हैं वे घरों में
आँखों के रास्ते उतरते हैं ख़ून में
तुतलाहट के साथ पैदा होते हैं
नई नस्ल में
जहाँ नहीं पहुँचते उनके फ़ौजी दस्ते
उनके गीत गाते हैं बच्चे
टूथपेस्ट में बदल कर आते हैं वे घरों में
आँखों के रास्ते उतरते हैं ख़ून में
तुतलाहट के साथ पैदा होते हैं
नई नस्ल में
जहाँ नहीं पहुँचते उनके फ़ौजी दस्ते
उनके गीत गाते हैं बच्चे