भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनके घर के करीबतर होता / मोहम्मद मूसा खान अशान्त
Kavita Kosh से
उनके घर के करीबतर होता
तो मिरा घर भी कोई घर होता
उन हवाओं से साँस भर लेता
उनका आँचल जिधर जिधर होता
गुन गुनाता नई-नई गज़लें
वो मिरी ज़ीस्त मे अगर होता
सज़ सँवर के निकलते वो बाहर
ईद का ज़श्न अपने घर होता
आरज़ू दिल में है यही मूसा
आपका दर और अपना सर होता