भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनके मन में / सुनीता काम्बोज
Kavita Kosh से
उनके मन में है क्या समझते हैं
हम भी अच्छा बुरा समझते हैं
दर्द को और भी बढ़ा देगी
आप जिसको दवा समझते हैं
क़त्ल करना अजीब है उसका
सब उसे हादसा समझते हैं
वो हक़ीक़त से आशना ही नहीं
उनको जो बेवफ़ा समझते हैं
अब सुनीता क़लम की पूजा को
सिर्फ़ हम साधना समझते हैं