भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनके शब्द / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेन-देन वाले दिमाग से
क्या निकलेंगे गीत आग से।

चेहरे पर जितनी चिकनाई
उतनी आँखों में कुटिलाई
कुटिल नजर में वह खटास है
आए हों आम के बाग से।

जिनकी नहीं आत्मा निर्मल
उनके शब्द रह गए दुर्बल
बोलो कहाँ निकल पाएगी?
कोयल की आवाज़, काग से।