भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनसे मिलने जाना है / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
उनसे मिलने जाना है।
खुद से मिलकर आना है।
सूरज को घर जाने दो
उसको कल फिर आना है।
मुझको सुबह से पहले ही
बस्ती बस्ती जाना है।
जाने किसका खत हूं मैं
नाम पता अनजाना है।
मैं तो अपने साथ रहूं
उसके साथ जमाना है।