भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन्नीस सौ चौरासी के बाद / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
मेरी गली की औरतें दुखियारी
विधवा हैं सारी
सब जी रही हैं ऐसे
मजबूरी में कोई रस्म निभाए जैसे मेरे जहन में कभी नहीं सोती है सारी गली रोती है रचनाकाल : 2001