भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन्हें खौफ था बात करने से पहले / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
उन्हें खौफ था बात करने से पहले
हमें भी, मुलाक़ात करने से पहले।
यही कायदा है जुबां काट डालो
यहाँ पर, सवालात करने से पहले।
समुन्दर से खैरात लेकर चले थे
ये बादल भी, बरसात करने से पहले।
जरब और तकसीम करने लगा अब
वो जिक्रे मसावात करने से पहले।
उजालों का मुंह बंद करना पडेगा
किसी दिन को रात करने से पहले।
मगर साएगी को तो हमवार कर लो
कड़ी धूप को मात करने से पहले।
नतीजों पे भी गौर करना था सरवत
जमीं के ये हालात करने से पहले।