भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन्हें यकीन है / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्हें यकीन है
कि वे ज़हीन हैं

क्योंकि हो रही
हर जघन्य हत्या
हर बलात्कार
हर छेड़छाड़ को
जायज़ ठहराने के लिए
या इस सबसे आँखें मूँदने के लिए
उनके पास बेशुमार तर्क हैं

क्योंकि हो रहे
हर संगीन अपराध को
जाति-धर्म, मत-मतान्तरों के
चश्मे से देखने के बाद
सिर्फ संवेदना भर व्यक्त करना
या कोरी बयानबाजी करना
उन्हें बुद्धिजीवियों की श्रेणी में ला खड़ा करता है

उन्हें पक्का यकीन है
कि यही उनके ज़हीन होने के
सबसे पुख्ता सबूत है