भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन पर मेरा यक़ीन हो जाए / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
उन पर मेरा यक़ीन हो जाए
ध्यान उनमें ही लीन हो जाए
आशियाँ बन सके गरीबों का
पहले थोड़ी ज़मीन हो जाए।
अब मुहब्बत का बोलवाला हो
और दुनिया हसीन हो जाए।
किसको कितना है प्यार साथी से
मापने की मशीन हो जाए।
नींद आने से भी क़वल कोई
ग़ज़ल ताज़ा-तरीन हो जाए।