Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:16

उपन्यास-तीन / केदारनाथ अग्रवाल

बड़े चाव से
चंदन घिसते चले जाते हैं
छोटी बड़ी लाइन के
चरित्र के उपन्यास
यथार्थ की पटरी
जगह-जगह टूटी है

रचनाकाल: २५-११-१९६८