भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपस्थिति / संतोष अलेक्स
Kavita Kosh से
					
										
					
					मेज़ पर लगा खाना 
बताता है कि मेरी पत्नी है यहीं
सोफ़े पर पड़ा खिलौना
बताता है कि मेरा बेटा है कहीं
लापरवाही से पलंग पर पड़ा कंघा
बताता है मेरी बिटिया के बारे में
मुझे भी देर हो गई है
मैं भी उपस्थित हूँ यहाँ फिर
 
अनुवाद : अनिल जनविजय
 
	
	

