Last modified on 10 अक्टूबर 2017, at 10:29

उफ़क / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

उफ़क के पार उजाले के किनारे के परे
जहाँ तू नहीं और तेरा तसव्वुर भी नहीं,
कोई ख़ुशबू, कोई आवाज़, कोई रंग नहीं
कोई अहसास, कोई दर्द, कोई रंज नहीं,
कुछ तो है जो दिल में उतर आता है
सिर्फ़ तू ही, बस तू ही नज़र आता है।