Last modified on 15 अप्रैल 2011, at 16:47

उफ ये घुटन और ये अँधेरा अजीब लगता है / मोहम्मद इरशाद


उफ ये घुटन और ये अंधेरा अजीब लगता है
शायद मेरा घर यहीं करीब लगता है

रोज़ बनता हूँ फिर यूँ ही मिट जाता हूँ मैं
अब तो अपना बस यही नसीब लगता है

सबका तू है पर यहाँ तेरा नही कोई
मेरी तरह तू कितना बदनसीब लगता है

तुझको चाहा है मैंने कुछ इस तरह ऐ दोस्त
मेरा साया ही मुझे अब रकीब लगता है

सब-कुछ तेरे पास है और सब पे इख़्तियार
शक्ल से तू फिर भी कितना गरीब लगता है