भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीद / मंगलेश डबराल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
आँख का इलाज कराने जाते
पिता से दस क़दम आगे चलता हूँ मैं
आँख की रोशनी लौटने की उम्मीद में
पिता की आँखें चमकती हैं उम्मीद से
उस चमक में मैं उन्हें दिखता हूँ
दस क़दम आगे चलता हुआ ।
(1989)