भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीद / शेखर सिंह मंगलम
Kavita Kosh से
सबसे मज़बूत गठबंधन
प्रतीक्षा का उम्मीद से होता है,
मुझे उम्मीद है कि
प्रतीक्षा उम्मीद को
कभी निराश नहीं करेगी क्योंकि
स्त्री निराशा का नाम नहीं,
प्रतीक्षा स्त्रीलिंग हैं।