Last modified on 27 जुलाई 2010, at 14:14

उर्वशी / परिशिष्ट / रामधारी सिंह "दिनकर"

परिशिष्ट

तृतीय अंक

मणिकुट्टिम = अंग्रेजी शब्द, मोजेक के अर्थ में प्रयुक्त
ऋक्षकल्प = नक्षत्र-कल्प
चन्द्रलिंग = जिसका लक्षण या सूचक चन्द्रमा हो.
बृंहित = बढ़ा हुआ, उस अर्थ में जिसमें आकाश सतत वर्धनशील है.

चतुर्थ अंक

“और अप्सरा संततियॉ का पालन कब करती है?”
पुराणॉ में निम्नलिखित कथाएँ देखिए--
शुकदेवजी का जन्म धृताची से, मत्स्यगन्धा का जन्म उपरिचर और अन्द्रिका से, प्रमद्वरा का जन्म विश्वावसु मुनि और मेनका से. राजा आग्नीध्र और पूर्वचिति, मुनीश्वर कंडु और प्रमलोचा तथा मेनका और विश्वामित्र की कथाएँ भी. गंगा ने भी अपने आठ पुत्रॉ में से किसी का पालन नहीं किया. हाँ मेनका एक ऐसी अप्सरा अवश्य है, जिसके भीतर मातृत्व कुछ अधिक सजीव था. दुष्यंत के यहाँ से शकुंतला जब निकाल दी गई, तब सहसा मेनका आकर उसे उठा ले गई, ऐसा साक्ष्य कालिदास की कल्पना देती है.

पंचम अंक

अर्यमा = सूर्य अभिषुत
सोम = पीसा हुआ सोम
आहवनीय = हवन के उपयुक्त
अश्विद्वय = दोनॉ अश्विनी कुमार
निषण्ण = उपविष्ट
वधूसरा = च्यवन की माता का नाम पुलोमा था. दैत्य द्वारा पीड़ित होने पर वधूसरा उसके आसुऑ से निकली थी. च्यवन की पहली पत्नी का नाम आरुषी था. जब प्रसव-काल में उसका देहांत हो गया, च्यवन तपस्या में चले गएऔर तपस्या के आसन से उठकर दुबारा उन्होने प्रेम किया.
रत्नसानु = स्वर्ग का एक पर्वत, जो सोने का है
शतऋतु = इन्द्र का नाम, इस कारण कि उन्होने सौ यज्ञ किए थे। कहते हैं, पुरुरवा भी शतऋतु थे
लक्ष्म = चिन्ह या दाग
त्रपा = लज्जा
ऋत = वह श्रृंखला अथवा नियम जो समग्र सृष्टि के भीतर व्याप्त है और जिसके अधीन समान कारण से
समान फल की उत्पत्ति होती है.
उदग्र = उत्कंठित
विभावसु = सूर्य
पूण, वरुण, मरुद्गण = वैदिक देवता