भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उलझनों के गाँव में दुश्वारियों का हल भी है / रमेश 'कँवल'
Kavita Kosh से
उलझनों के गांव में दुश्वारियों का हल भी है
ज़हन की ख़ामोशियों में शहर की हलचल भी है
क़ुरबतों की धूप पर अहसास का बादल भी है
सुर्ख़िये-ए-आरिज़ की ज़द पर आंख का काजल भी है
इक मुजस्सम हुस्न की रानाइयों का शोर है
जिस्म के भूगोल पर इतिहास का मलमल भी है
झील सी आँखें, दमकते होंट, ज़ुल्फ़ें दोश पर
शाख पर नाज़ुक बदन के एक वर्जित फल भी है
तय हुआ गंगोत्री से पाक गंगा का सफ़र
अब प्रदूषण के नगर में शुद्ध गंगाजल भी है
खाक कर डालेंगे भ्रष्टाचार के जंगल को हम
देशहित की भावना है मन में नैतिक बल भी है
देख 'सावन का कंवल है मरकज़े-अहले-नज़र
पर 'कंवल' पचीसवें सावन की शोहरत छल भी है