भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उलझन / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
उलझने से सुलझती नहीं चीजें
और
बिगड़ जाती हैं
और
तुम्हें पता है
कि मुझे
उलझना कहीं भी पसंद नहीं है
तो तुम ऐसे काम ही क्यों करती हो
कि
मैं
तुम्हारी उलझनों को
सुलझाता रहूँ
कभी भी कुछ भी करो
लेकिन ऐसे करो
कि
उलझने की नौबत ही ना आएं
वरना
सुलझते सुलझाते रह
जाओगी
इस गुत्थम-गुत्था होती जिंदगी से