भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उलझा हूँ अपने आप में सुलझाऊँ किस तरह / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
उलझा हूँ अपने आप में सुलझाऊँ किस तरह
इतने ग़मों की भीड़ में मुस्काऊँ किस तरह
मैंने कभी ज़मीर का सौदा नहीं किया
मुझ को ख़रीदता है वो बिक जाऊँ किस तरह
तू ही बता ए ज़िंदगी आखि़र मैं क्या करूँ
आती नहीं है मौत तो मर जाऊँ किस तरह
रहता है मेरे दिल में तो महबूब ही मेरा
सीना मैं अपना चीर के दिखलाऊँ किस तरह
कैसे किसी की हाँ में मिलाता रहूँ मैं हाँ
जो सच है दोस्तो उसे झुठलाऊँ किस तरह