भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसका किसी भी ग़म से है रिश्ता नहीं अभी / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
उसका किसी भी ग़म से है रिश्ता नहीं अभी
दर्या में आग के जो है उतरा नहीं अभी
वो जो अना के दश्त से निकला नहीं अभी
मफ़हूम मेरे शे‘र का समझा नहीं अभी
जो भी पुरानी चीज़ें थीं मैंने बदल दीं सब
इस रूह के लिबास को बदला नहीं अभी
जाने वो कैसे जान गया मेरे दिल की बात
मैंने तो एक लफ़्ज़ भी बोला नहीं अभी
इक वक़्त था कि आंखों में थी रोशनी ग़ज़ब
चश्मे बगैर पास का दिखता नहीं अभी
इस ज़िंदगी से जंग अभी बरकरार है
‘अज्ञात’ मेरा हौसला टूटा नहीं अभी