भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसका ख़याल / संजय शेफर्ड
Kavita Kosh से
उसका ख्याल मेरी देह पर चढ़े
खाल की तरह है
जब आता है
गुलाबी ठण्ड में भी धूप का एक कतरा
मेरी रूह पर फैल जाता है
और जब जाता है तो देह उघाड़ हो जाती है
कभी- कभी सोचता हूं
यह कमबख्त आता ही क्यूं है ?
चलो ! आ भी गया तो
फिर हृदय में समाने की बजाय
आत्मा को लहूलुहान कर
देह से दूर वापस जाता ही क्यूं है ?
पर ख्याल तो ख्याल है
इसका आना और जाना
सांसों के चलते रहने तक लगा ही रहेगा
देह स्थिर, सत्य है, शाश्वत है
खुद को ढ़कने का जतन
अब तो हमें सीख ही लेना चाहिए।