भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसका होना / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी तमाम उम्र
उसके लिए
जो दूर रहकर भी
मेरी तन्हाइयों में
दस्तक-सा
जाड़ों में ऊष्मा-सा
धूप में बदली-सा
एहसास में स्पर्श-सा
अपने नहीं होने पर भी
अपने होने को दर्ज
कराता-सा
मेरे मिटने तलक
मुझे सहेजता-सा