भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसके आंगन मैं कोई फूल झरा तो होगा / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
उसके आँगन मैं कोई फूल झरा तो होगा ।
ख़त मेरा पाके वो बेदर्द हँसा तो होगा ।।
भूलने में मुझे हल्की-सी ख़लिश लाज़िम थी
दिल की दीवार से एक नक़्श मिटा तो होगा ।
मैं न कहता था कि माज़ी का कोई ज़िक्र न कर
बात निकली है तो अब दर्द ज़रा तो होगा ।
लाख फ़ौलाद हो इंसान तो इंसान है फिर
दिल जो टूटेगा तो कुछ आहो-बुका तो होगा ।
भूलने का मुझे मौक़ा ही दिया है किसने
तीर पर तीर तो फिर ज़ख़्म हरा तो होगा ।
कोई हीला तो बने जी के बहल जाने का
ख़ुश न होगा मेरी आहों से ख़फ़ा तो होगा ।
सोज़ चुपचाप सज़ा काट ले तकरार न कर
नाम के आगे तेरे जुर्मे-वफ़ा तो होगा ।।
2016 में मुकम्मल हुई