भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसको अक्सर पुकारना कब तक / सोनरूपा विशाल
Kavita Kosh से
अपनी नज़रों में हारना कब तक
उसको अक्सर पुकारना कब तक
अब तो खुल जानी चाहिए आँखें
रात को दिन पुकारना कब तक
फोन कर ही लिया तुम्हें आख़िर
शाम बेकल गुज़ारना कब तक
ज़िन्दगी तो सँवारिये पहले
सिर्फ़ सूरत सँवारना कब तक
चंद हाथों के चंद नोटों पर
अपनी मेहनत को वारना कब तक