भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसको फुर्सत ही नहीं वक़्त निकाले मोहसिन / मोहसिन नक़वी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसको फुर्सत ही नहीं वक़्त निकाले मोहसिन
ऐसे होते हैं भला चाहने वाले मोहसिन

याद की दश्त में फिरता हूँ मैं नंगे पांव
देख तो आ के कभी पांव के छाले मोहसिन

खो गई सुबह की उम्मीद और अब लगता है
हम नहीं होंगे कि जब होंगे उजाले मोहसिन

वो जो इक शख्स मता-ए-दिल-ओ-जान था
न रहा
अब भला कौन मेरे दर्द संभाले मोहसिन