भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसने कहा था... / प्रेमचन्द गांधी
Kavita Kosh से
याद करते रहना
मगर रोना नहीं
मन करे तो चिट्ठी लिखना
लेकिन, डाकिए की राह
कभी मत देखना
मैं न रोया
न चिट्ठी लिखी
हाँ, याद रखा उसका जाना
और जो उसने कहा था
प्रेम की पीड़ा में
बिना रोये ही
सूख गयीं आँखें
चिट्ठियाँ लिखना तक भूल गये हाथ