भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसने तो पुकारा है मगर होश किसे है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उसने तो पुकारा है मगर होश किसे है
यादों में मुब्तिला है जिगर होश किसे है

इक बार पलट जाये तो बन जाये जिंदगी
आवाज़ उसे देने का पर होश किये है

साँसें हैं बदस्तूर और जिस्म भी जिंदा
दिल को सँभालने का मगर होश किसे है

है नाख़ुदा का फ़र्ज़ कि साहिल तलाश कर
कश्ती लगाये पर मगर होश किसे है

मंजिल है दूर पाँव में काँटे भी हैं चुभे
इन को निकालने का मगर होश किसे है