भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उससे बोलो वो मनमानी बंद करे / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उससे बोलो वो मनमानी बंद करे
काली करतूतें भी यानी बंद करे ।

हमें पता है डोरे डाल रहा है वो
मीठी-मीठी बात पुरानी बंद करे।

नहीं काम चलता झूठे आश्वासन से
मुहर लगाये बात ज़ुबानी बंद करे।

हमें एकता की ताक़त ने जेाड़ा है
हमें तोड़ने की नादानी बंद करे।

इस घर के मालिक को जाकर समझा दो
भौंक रही जो कुतिया कानी बंद करे।

लेाग चाहते हैं वो सबका मुखिया हो
आग लगाने की परधानी बंद करे।