भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उससे मिल आए हो लगा कुछ-कुछ / हस्तीमल 'हस्ती'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उससे मिल आए हो लगा कुछ-कुछ
आज ख़ुद से हो तुम जुदा कुछ-कुछ

दिल किसी का दुखा दिया मैंने
ज़िंदगी मुझसे है ख़फा कुछ-कुछ

मेरी फ़ितरत में सच रहा शामिल
अपना दुश्मन ही मैं रहा कुछ-कुछ

आग पीकर भी रौशनी देना
माँ के जैसा है ये दिया कुछ-कुछ

उलझे धागों से हमने समझा है
ज़िंदगानी का फ़लस़फा कुछ-कुछ