भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसी ने जंगलों की यह दशा उघाड़ी है / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
उसी ने जंगलों की यह दशा उघाड़ी है
उसी के हुक्म पर चलती रही कुल्हाड़ी है
सफेदपोश नया भीड़ में यह लगता है
ये झूठ बोलने में भी अभी अनाड़ी है
उगे न बीज फ़सल सूख सड़ जाए भले
फिक्र मज़दूर का तो आज की दिहाड़ी है
पयाम असल महाकाल ही की आमद है
अशोक वाटिका तो मौज में उजाड़ी है
दिलोदिमाग में अब तक भी प्रेम पलता है
हमारे बीच का ज़िन्दा अभी पहाड़ी है