भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसी पर्वत के लिए कविता / निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं, मैं कहने नहीं आया —
अलविदा, मेरे भाई !
 
जब मैं धूप बना हुआ था
तब तुमने मुझे रखा
टहनियों की फुनगी पर ।

मैंने अपनी ज़्यादातर कविताएँ रची हैं
तुम्हारे शरीर पर ।

और मेरे शब्द जो नारे बन गए
हम दोनों की वजह से
क्योंकि हम खड़े थे एक-दूसरे के सामने
चट्टानों की तरह ।

पर आज
घना जँगल उभर आया है
हमारे बीच
वो नारे अब सुनाई नहीं देते ।

हालाँकि मुझे पता है —
आने वाले दिनों में
मेरी किताबों में बच्चों को मिलेंगे फूल
और वे जीवन के उन चमत्कारों की बात करेंगे
जो उन्होंने दुनिया में देखे होंगे
मेरी कविता के रास्ते ।

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय