भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसी से रूबरू मैं हो रहा हूँ / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
उसीसे रूबरू मैं हो रहा हूँ
वो जिसके साए से घबरा गया हूँ
है क़द ऊँचा तुम्हारा जानता हूँ
भले ही उम्र में तुमसे बड़ा हूँ
निवाला जब भी छीना गुरबतों ने
मैं तब से भूख से लड़ता रहा हूँ
है मिलने की बिछड़ने की रवायत
हक़ीक़त से मैं वाकिफ़ हो रहा हूँ
कहाँ संभाल कर रक्खूं उम्मीदें
दिवारो-दर को तकता जा रहा हूँ