भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसे कोई फरक नहीं पड़ता / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तो
उससे बिछुड़े अर्सा हो गया
फिर भी वह चली आती है
नीन्द की चादर फैला
लेट जाती है
पीठ के बल
बालों को सपनों में बिखरा

अकसर उसके सपने में
एक पौधा होता है
जिसकी जड़ पर लगी दीमक
चढ़ जाती है
मेरी देह पर

अकसर उसके सपने से
बाहर निकल आते ही
मेरी देह से
जड़ नदारत होती है

मैं डरने लगती हूँ
उससे, उसके सपने से
सपने में जागती
अपनी नीन्द से

उसे कोई फरक नहीं पड़ता
वह चली आती है बालों को
सपनों में फैला कर