भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसे जब जान जाओगे तो हैरानी बहुत होगी / ओम प्रकाश नदीम
Kavita Kosh से
उसे जब जान जाओगे तो हैरानी बहुत होगी
तुम्हें अपनी अक़ीदत पर पशेमानी बहुत होगी
बिना सोचे बिना समझे हमेशा मून्द कर आँखें
करोगे हाँ में हाँ गर तुम तो मनमानी बहुत होगी
ख़फ़ा होता हूँ पहले बाद में फिर सोचता हूँ मैं
उसे दुख होगा तो मुझको परेशानी बहुत होगी
जो राधा की तरह होती तो शायद पूजती दुनिया
वो मीरा सी पुजारिन होगी दीवानी बहुत होगी
मैं अपनी ख़्वाहिशों का बोझ अकेला ही उठाऊँगा
तुम्हारा हाथ लग जाने से आसानी बहुत होगी
ये मज़हब की सियासत है ये नफ़रत की हुकूमत है
यहाँ तुमने मुहब्बत की तो निगरानी बहुत होगी
हमारे बीच की सारी हदें जब टूट जाएँगी
शराफ़त कुछ न कर पाएगी शैतानी बहुत होगी