भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसे बताना चाहता था मैं / कमलेश्वर साहू
Kavita Kosh से
श्यामवर्णी देह से ज्यादा
अनार के दानों के समान
बिखरने वाली
उसकी हंसी की
गिरफ्त में था मैं
बिखरा हुआ था
उसके चेहरे के नमक की मिठास के आसपास
वह किसी जिद्द के पीछे भाग रही थी अविराम
दौड़ रही थी किसी स्वप्न के पीछे बेसुध
इस भागने-दौड़ने में
कुछ छूट रहा है तुमसे
उसे बताना चाहता था मैं
उसे बताना चाहता था
मगर मैं जहां खड़ा था
वहां से बहुत आगे निकल चुकी थी वह
अपनी जिद्द और स्वप्न के पीछे
भागती
दौड़ती
उसे बताना चाहता था मैं
प्रेम छूटा जा रहा है तुमसे !