भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस तरफ तो तेरी यकताई है / फ़रहत एहसास
Kavita Kosh से
उस तरफ तो तेरी यकताई है
इस तरफ़ में मेरी तनहाई है
दो अलग लफ़्ज नहीं हिज्र ओ विसाल
एक में एक की गोयाई है
है निशाँ जंग से भाग आने का
घर मुझे बाइस-ए-रूसवाई है
हब्स हैं मश्रिक ओ मग़रिब दोनेां
अब न पछवा है न पुरवाई है
घास की तरह पड़े हैं हम लोग
न बुलंदी है न गहराई है
जिस बयाबाँ में हूँ मैं आबला-पा
वो बयाबाँ मेरी सच्चाई है
उस की बातों पे ख़फा मत होना
‘फरहत’ एहसास तो सौदाई है