भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस दिन तुम नाराज़ थीं मुझसे / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
उस दिन तुम
नाराज़ थीं मुझसे बेहद
मैंने तुम्हारे साथ
एक गुस्ताख़ी जो की थी
बन्द कर ख़ुद को
एक कोठरी में तुमने
मुझको उस बेअदबी की
सज़ा सी दी थी
बहनें तुम्हारी और भाई
साथ थे मेरे
हम हँस मचल रहे थे
उस कोठरी को घेरे
पराँठे बना रहे थे
और खा रहे थे हम
इस तरह तुम्हें प्यार से
चिढ़ा रहे थे हम
तुम भूखी जो चली गई थीं
कालेज उस सवेरे
(1996)