भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस धुंधले कमरे में / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
|
उस
धुंधले कमरे से
अचानक
हल्की शाल ओढे़
बाहर आईं तुम
किसी को
तकलीफ़
नहीं दी
हमने
सोते हुए
नौकरों को
नहीं जगाया
(रचनाकाल : 1908)