भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस ने आहिस्ता से जब पुकारा मुझे / अमजद इस्लाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस ने आहिस्ता से जब पुकारा मुझे
झुक के तकने लगा हर सितारा मुझे

तेरा ग़म इस फ़िशार-ए-शब-ओ-रोज़ में
होने देता नहीं बे-सहारा मुझे

हर सितारे की बुझती हुई रौशनी
मेरे होने का है इस्तिआरा मुझे

ऐ ख़ुदा कोई ऐसा भी है मोजज़ा
जो के मुझे पर करे आश्कारा मुझे

कोई सूरज नहीं कोई तारा नहीं
तू ने किस झुटपुटे में उतारा मुझे

अक्स-ए-इमरोज़ में नक़्श-ए-दीरोज़ में
इक इशारा तुझे इक इशारा मुझे

हैं अज़ल ता आबाद टूटते आईने
आगही ने कहाँ ला के मारा मुझे