भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस ने ग़र कुछ कहा नहीं होता / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस ने ग़र कुछ कहा नहीं होता
तो किसी का भला नहीं होता

हम पहाड़ों को तोड़ सकते हैं
चाह लेने से क्या नहीं होता

साथ देता अगर मुकद्दर तो
वो भी मुझ से जुदा नहीं होता

किसी भी काम को छोटा न कहो
काम कोई बुरा नहीं होता

वो ह् कहते जो बेवफ़ा खुद को
उन से कोई गिला नहीं होता

तू हमे बेवफ़ा भले समझे
हर कोई बेवफ़ा नहीं होता

क्यों थी पतवार थमाई उस को
नाखुदा तो ख़ुदा नहीं होता