भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस पर निगाह फिरती रही और दूर दूर / सय्यद काशिफ़ रज़ा
Kavita Kosh से
उस पर निगाह फिरती रही और दूर दूर
ख़्वाबों का एक बाग़ निगाहों में खिल गया
हैराँ बहुत हुआ मिरी आँखों में झाँक कर
और फिर वो इन में फैलते मंज़र में मिल गया
कोई तो शय थी जो मिरे अंदर बदल गई
या ज़ख़्म खुल गया कोई या कोई सिल गया
ख़्वाबों से इक ख़ुमार में मल्बूस वो बदन
इक रंग-ए-नशा था जो मिरे ख़ूँ में घुल गया
गुज़री थी उस के पास से इक मौज-ए-बे-नियाज़
अंदर तलक दरख़्त मिरे दिल का हिल गया