Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:39

उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जिसके दामन में खिलौने सा कोई बदल न हो

चाहे हों वो दोपहर की, सुब्ह की या शाम की
उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जो न कर पाएं बहम सूरत कोई इनआम की

यानि फल वाला शजर हो लेकिन उस पर फल न हो

उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जिसके दामन में खिलौने सा कोई बदल न हो।