Last modified on 4 अगस्त 2018, at 14:02

ऊंघ रहे हैं कवि / प्रभात कुमार सिन्हा

शब्दों के घर में सांकल नहीं थे
हर शब्द के अपने गीत थे
शब्द दूर-दूर तक जाते थे चलकर
इधर कुछ शब्द कुन्द हुए हैं
उनकी कमर में रस्से लगे हैं
कवि जो होते थे सगे शब्दों के
वे स्वयं ऊँघ रहे हैं।